engineering
33. What Is Micrometer And Vernier Caliper In Hindi- Vernier Caliper और micrometer क्या होता है
What Is Micrometer And Vernier Caliper
What Is Vernier Caliper
Vernier Caliper भी एक सुक्ष्ममापी यंत्र है. जिसका आविष्कार फ्रांस के एक विज्ञानिक पैरी वर्नियर ने सन 1630 ई. में किया था. इस सुक्ष्ममापी यंत्रकी सहायता से किसी भी job की बाहरी आंतरिक और गहराई आदि मापों को ब्रिटिश और मीट्रिक प्रणाली में 0.001 इंच और 0.2 mm तक की शुद्धता और सूक्ष्मता के साथ मापा जा सकता है. आमतौर यह यंत्र 150 mm से 600 cm की रेज में मिलते है. और यह प्राय: nickel chromium steel से बने होते है. Vernier caliper के निम्नलिखित भाग होते है.What Is Micrometer
यह एक ऐसा सूक्ष्ममापी यंत्र या उपकरण है जो किसी भी object की की लम्बाई, चौड़ाई व उचाई मापने के लिए बारीक से बारीक माप ले सकता है. इसे बारुइक मापी औजार भी कहते है.Types Of Outside Micrometer Parts- Outside Micrometer के प्रमुख भाग
1. Frame
2. Anvil
3. Spindle
4. Lock Nut
5. Sleeve, Hub, Barrel
6. Thimble
7. Ratched Stop
Principles of vernier caliper- वर्नियर कैलिपर के सिद्धांत
Vernier caliper दो scale के सिद्धांत पर कार्य करता है. इसमें मुख्य पैमाना यानी की main scale तथा दूसरा एक वर्नियर पैमाना या vernier scale होता है. जिसमे मुख्य scale के एक भाग तथा vernier scale के एक भाग के मान के अंतर को अल्पमत माप का least count कहते है.Vernier Caliper Of Parts
1. Fix Jaw2. Main Scale
3. Vernier Head
4. Inside Measuring Jaw
5. Moveable Jaw
6. Locking Screw
7. Fine adjustment screw
8. Depth Or Vernier Scale
1. Frame
Micrometer का frame अग्रेजी के C आकार का होता है. यह invar steel, cast iron और forged steel के द्वारा बनाया जाता है. इसके उपर किसी भी प्रकार के मौसम तथा जलवायु का कोई असर नही पड़ता है. इसके उपर micrometer का size लिखा होता है.2. Anvil
Frame के सिरे पर anvil लगी होती है. यह invar steel की बनी होती है और इसके face कार्बाइड (Carbide) के बने होते है ताकि जल्दी से घिस ना सकें. इसके उपर जॉब को रखकर उस job का माप मापा जाता है.3.Spindle
Frame के दूसरे सिरे पर spindle लगा होता है. यह भी invar steel का बना होता है. इसकी मापने वाली सतह कार्बाइड की बनी होती है. इसके उपर बाहरी चूड़िया यानी की बाहरी thread कटी होती है.4. Lock Nut
micrometer द्वारा लिया गया माप या size को स्थिर रखने के लिए lock nut का प्रयोग किया जाता है. यह बाहर से knurling किया होता है. यह lock nut spindle को lock करता है.5. Sleeve, Hub, Barrel
Micrometer की sleeve अंदर से खोखली होती है. Frame के दाए और barrel लगा होता है व इसके अंदर 1 इंच में 40 चूड़िया कटी होती है. यह चूड़िया T.P.I चूड़िया होती है यानि की thread per inch. Barrel को spindle पर चढ़ाकर इसके उपर sleeve चढ़ा देते है. Sleeve के उपर एल लम्बीं रेखा अंकित होती है जिसे हम index या datum line कहते है. इस रेखा की लम्बाई को 10 बराबर भागों में बाटा जाता है. जिसे हम main division कहते है. प्रत्येक 10 वे भाग को 4 भागों में बाटा जाता है. जिन्हें हम sub division कहते है. इस प्रकार sleeve का प्रत्येक छोटा भाग बराबर 1/10x1/4 = 1/40= 0.2506. Thimble
यह लोहें की एक tube होती है. Spindle की तरफ वाले घिरे को 25 बराबर भागों में बाटा होता है. यह graduation वाला valve किया होता है, तथा पीछे वाले भाग पर knurling की होती है. Thimble को Spindle के पिछले भाग के साथ जोड़ा जाता है. इस प्रकार thimble के आगे पीछें घुमाने से Spindle भी आगे पीछे घूमता है.7. Ratched Stop
यह Spindle के पिछले भाग के साथ जुड़ा होता है. अगर यह part Spindle पर ना लगा हो तो अलग-2 व्यक्तियों द्वारा लिया गया माप अलग-2 होगा. इसको चलाने के लिए एक निश्चित शक्ति से अधिक शक्ति लगाने पर यह चट-2 की आवाज करने लगता है. इससे यह ज्यादा tight करने लगते है. तो माप गलत हो सकता है.
Principle Of Micrometer माइक्रोमीटर का सिद्धांत
Micrometer lead व pitch के सिद्धांत पर कार्य करता है या बनाया गया है. या फिर ऐसे भी कह सकते है की nut और bolt के सिद्धांत पर कार्य करता है. जैसे nut और bolt पर एक चक्कर पूरा दिया जाए तो nut एक चक्कर में अपनी चूड़ी के बराबर दुरी तय करेगा. इसे हम pitch कहते है. इसी सिद्धांत को लेकर micrometer के sleeve पे 1 इंच में 40 चूड़िया कटी होती है. इसलिए sleeve में भी 1 इंच में 40 चूड़िया कटी होती है.
Example
0.278" की जॉब को मापना है.
Main Division Of Barrel = 2x0.100" = 0.200"
Sub Division Of Barrel = 3x0.2" = 0.75"
Main Division Of Thimble = 3x0.001 = 0.003"
Total Reading Of Micrometer = 0.278"
What Is Zero Eror
Micrometer का लगातार प्रयोग करने से या करते रहने से micrometer on faces घिस जाते है. जिसके फलस्वरूप anvil और spindle को मिलाने पर datum line आपस में नही मिलती है. जिसके कारण micrometer सही माप नही लेता है. इसे zero eror कहते है.What Is Graduction
Micrometer के sleeve पर 1" में graduction की होती है. 1" दुरी को 10 बराबर भागों में बाटा होता है. जिन्हें हम main division कहते है. यानी एक main division = 1/10 = 0.1" चार बराबर भागों में बाटा होता है. जिन्हें हम sub division कहते है. इस प्रकार 1" दुरी को चार बराबर भागों में बाटा जाता है. यानी एक sub division = 1/40 = 0.025"Method Of Micrometer Reading
Micrometer द्वारा माप लेते समय सबसे पहले sleeve और barrel पर दिखाई देने वाले division पढ़ने चाहिए 1" के 40" वे भाग जिन्हें हम sub division कहते है को भी पढ़ना चाहिए अत: में thimble के निशाने जो datum line को मिला रहा को पढ़ना चाहिए. तीनों reading को जोड़ने के बाद जो माप होता है उसे micrometer reading कहते है.What Is Vernier Caliper Least Count
Vernier caliper के द्वारा जो न्यूनतम माप लिया जाता है. उसे vernier caliper की least count कहते है. यह ब्रिटिश प्रणाली और मीट्रिक प्रणाली में अलग-2 होता है. जो निम्नलिखित है.Metric System
इसमें vernier caliper के main scale पर 1mm व 1/2 mm में निशान बने होते है. और 1/2 mm वाले 24 भागों अथार्त 12mm को 25 बराबर भागों में बाटकर vernier scale बनाया जाता है. इसका अल्पतमांक निम्नलिखित विधि से निकाला जाता है.25 vernier division = 12 mm
25 vernier division = 12÷25 = 0.48 mm
अल्पतमांक = मैंन sclae के division का मान - vernier scale के division का मान
Main scale का 1 division = 0.50 mm
vernier scale का 1 division = 0.48 mm
Least Count = 0.50-0.48 = 0.2 mm
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ