23.1 What Is Key, Cotter and Joint In Mechanical Engineering & Type Of Key In Mechanical Engineering. Key क्या है और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में key कितने प्रकार की होती है
INTRODUCTION: Engineering line में किसी भी मशीन के एक part से दुसरे parts तक power transmission के लिए pulley या gears का प्रयोग किया जाता है. जब किसी मशीन के parts के अंदर लगी हुई cylindrical road घुमती है. उस समय का parts स्थिर रहता है. इसी वजह से हम कभी भी एक parts से दुसरे parts तक power transmission नही कर सकते है. Pully या gears को shaft पर fit करते है तो मशीन चलाने पर shaft और Pully नही घुमती है. अगर Pully और shaft एक साथ नही घूमेगी तो power transmission भी नही होगी.Engineering line में Pully और shaft की relative moment को रोकने के लिए key का प्रयोग किया जाता है. जिससे दोनों पार्ट्स एक हो जाते है. Key को डालने के लिए shaft और hub में key way कटा होता है. Key हमेशा आधी shaft में तथा आधी hub के key way में डाली जाती है. Key temporary fastening के लिए प्रयोग की जाती है.
What Is Key In Mechanical Engineering & Type Of Key In Mechanical Engineering. Key क्या है और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में key कितने प्रकार की होती है
What is key - key क्या है ?
Key एक metal का pies होता है जो shaft और hub के बीच में डाली जाती है. Key shaft और hub की relative moments को रोकने के लिए प्रयोग की जाती है. Key एक temporary fastening है जिसको हुम जब चाहें आसानी से निकाल सकते है. Key हमेशा shaft के parallel fit की जाती है. Key mild steel की बनी होती है.What is key way - key way क्या होता है ?
Shaft और hub में key को fit करने के लिए जो axial groove कटा होता है . उसे key way कहते है.Depth Of Immersion
Shaft में key की गहराई को key की Depth Of Immersion कहते है. Key हमेशा आधी shaft और आधी hub में fit की जाती है और हमेशा side से मापी जाती है.Classification of key
वर्गीकरण के हिसाब से key को मुख्य दो भागों में बाटा गया है.1. Sunk Key (Heavy Key या Dutty Key)
2. Saddle Key (Light Key)
1. Sunk Key
जब एक key shaft और hub में कटे हुए groove में डाली जाती है. उसे sunk key कहते है इस प्रकार की key आधी hub में और आधी shaft में डाली जाती है. Sunk Key heavy के लिए प्रयोग की जाती है.Type Of Sunk Key
(i). Parallel Sunk Key(ii). Tapper Sunk Key
(iii). Gib Head Key
(iv). Round And Pin Key
(v). Feather Key
(vi). Woodruff Key
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ