19. What is Nut & Types of Nut In Engineering Drawing. नट क्या है और इंजीनियरिंग ड्राइंग में नट कितने प्रकार के होते है
INTRODUCTION - Nut वह device है जो दो या दो से अधिक parts को bolt के साथ या stud के साथ temporary जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Nut पर internal thread कटी होती है. इन internal की सहायता से nut mild steel अपनी shape व् कार्य के अनुसार कई प्रकार के nut use करते है. परन्तु कुछ general कार्य के लिए व् कुछ nut devices के लिए प्रयोग किए जाते है.
What is Nut in Hindi ? नट क्या होता है ?
Nut एक ऐसा जुगाड़ अर्थात device है जो bolt और stud की सहायता से दो या दो से अधिक parts को temporary (अस्थायी रूप से) जोड़ने के लिए use किया जाता है. Nut पर internal thread कटी होती है. इन internal thread की सहायता से nut mild steel अपनी shape व् कार्य के अनुसार कई प्रकार के nut use करते है. परन्तु कुछ general कार्य के लिए और कुछ nut devices के लिए use किए जाते है.Types of Nut In Engineering Drawing. इंजीनियरिंग ड्राइंग में नट कितने प्रकार के होते है ?
1. Hexagonal Nut2. Square Nut
3. Flange Nut
4. Cap Nut
5. Dome Nut
6. Capstan NUT
7. Wing Nut Or Fly Nut
8. Knurled Nut
1. Hexagonal Nut
Hexagonal Nut की एक मुख्य टाइप है जो works shopमें आमतोर पर use होता है. इस "Nut" में internal thread कटी होती है nut का उपरी corner base के साथ 30° व् 45° पर chamfer किया होता है. Chamfering nut use करने वाले की सुरक्षा के लिए किया जाता है nut की vertical face पर chamfer करने के पश्चात एक arc (चाप) बनती है. Nut के top में एक circle बनता है shape की सहायता से nut को आसानी से खोल व् बंद कर सकते है. Hexagonal nut mild steel के बने होते है.Method Of Draw A Hexagonal Nut
Nut को draw करते समय nut का plane first में or फिर plane से elevation projection करना चाहिए. जब elevation से nut three face में दिखाई देता है. तो nut का uper या outer corner base के साथ chamfred show करना चाहिए और nut का corner straight show करना चाहिए.2. Square Nut
Hexagonal nut के बाद work shop में square nut का ज्यादा use किया जाता है. Hexagonal nut की अपेक्षा मोटाई कम होने के कारण square nut हल्के कार्य के लिए ज्यादा use किये जाते है. इसकी चार face या (side) होती है. चार side होने के कारण spanner यानी की (चाबी) की पकड़ मजबूत हो जाती है. Square nut के corner भी hexagonal nut की तरह 30° व् 45° के angle पर chamfer किए होते है. Chamfer करने के बाद nut की चार vertical faces में एक arc (चाप) व् plane में circle बनता है. Square nut भी mild steel के बनाए जाते है.Method Of Draw Square Nut
1. इसमें nut की दो face दिखाई देती है तो सबसे पहले plane projection के हिसाब से draw करना चाहिए.2. सबसे पहले width के हिसाब से diameter बराबर circle draw करके plane draw करना चाहिए फिर nut
की elevation draw करनी चाहिए.
3. अगर nut की elevation में एक face दिखाई देती है तो सबसे पहले plane में square की परिधि में एक circle
draw करना चाहिए फिर plane से elevation draw करना चाहिए.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ