Dimensioning
6.2 General Rules for Dimensioning | Dimensioning के लिए सामान्य नियम |
GENERAL RULES FOR DIMENSIONING :-Complete drawing में dimension देने से पहले dimension के general rules के बारे में पुरा पता होना चाहिए |
Dimensioning rules in Engineering drawing | इंजीनियरिंग ड्राइंग में Dimensioning नियम |
1.जहाँ तक संभव हो सके dimension एक ही unit में देनी चाहिए |
2.किसी object की dimension देने के लिए एक ही system का प्रयोग करना चाहिए | Dimension aligned system में देनी चाहिए |
3. Dimension line dimension figure को काटनी नहीं चाहिए |
4.All dimension इस प्रकार से देनी चाहिए की उसका प्रयोग साफ़ धिखाई दे |
5.जहा तक संभव हो सके विमाकन रेखा object के बाहर देनी चाहिए |
6.विमाकन रेखा (Dimension line) आपस में cross नहीं करनी चाहिए |
7.Out line और centre line का प्रयोग dimension line की जगह प्रयोग नहीं करना चाहिए |
What Is Chain Dimension ? Chain Dimension क्या है ?
Chain type dimension केवल वहा पर प्रयोग की जाती है जहा पर object chain dimension में हो | इस system में सबसे पहले छोटी dimension फिर बड़ी dimension देनी चाहिए |What is Parallel Dimension ? Parallel Dimension क्या है ?
जब किसी parts की Dimension की सख्या एक दुसरे के लिए common हो | अथवा object के datum feature common हो तो इस प्रकार के parts की drawing में parallel dimension का प्रयोग किया जाता है |What is Combined Dimension ? Combined Dimension क्या है ?
जब किसी object की drawing में दोनों प्रकार की व्यवस्था जजीर विमाकन और समान्तर विमाकन का प्रयोग करते हुए dimension ली जाती है | तो इसे combined dimension कहते है |What is Progressive Dimensioning ? Progressive Dimensioning क्या है ?
इस प्रकर की dimension व्यवस्थाओ में किसी object की drawing में एक बिंदु (point) को शून्य मानकर सभी सम्वन्धित dimension का Represents किया जाता है | और इस प्रकर की dimension में 0 (शून्य) से आगे लिखी जाने वाली सभी dimension बढती जाती है |
3. जब
arrow head लगाने
के लिए
जगह थोड़ी
हो तो
arrow head की
जगह dot
का प्रयोग
करना चाहिए
|
5. जहा
तक हो
सके Hatched
Area में dimension
नही देनी
चाहिए यदि
संभव हो
तो hatched
area में hatching
line or section line को
break करके
dimension देनी
चाहिए ताकि
dimension स्पष्ट
रूप से
पढ़ी जा
सके |
7. जब
Dimension Scale में
ना हो
तो Drawing
Sheet में Capital
Letter से N.T.S. (not to scale) दर्शाना
चाहिए |
एक टिप्पणी भेजें
5 टिप्पणियाँ
hiiiiii
जवाब देंहटाएंnice information
जवाब देंहटाएंthanks brother...
जवाब देंहटाएंAchi jankari sandeep... meri website design dekh ke btaiye kaise hi hai ignoredpost.com
जवाब देंहटाएंBhut acha blog hai bro, i am impressed... apse baat karna chahta hu me...
हटाएं