draughtsman
5.2 Type Of Scales in Engineering Drawing | पैमानों का प्रकार की पूरी जानकारी हिंदी में |
Type Of Scale पैमानों का प्रकार
1.Plain Or Simple Scale
2.Diagonal Scale.
3.Comparative Scale.
4.Scale Of Chord.
5.Vernier Scale.
Plain Or Simple Scale प्लेन और सिपल स्केल क्या है ?
इस scale के द्वारा केवल हम एक या दो unit तक माप ले सकते है जैसे centimetre और metre या centimetre और millimetre आदि | यह scale आमतौर पर use की जाती है |
Important Notes महत्वपूर्ण सुचना
हर एक scale बनाने से पहले कुछ point याद होने चाहिए यदि scale की लम्बाई problem के अन्दर नहीं डी गई तो scale की लम्बाई 15cm.या 150mm. या 6" के लगभग होनी चाहिए | scale की लम्बाई इस प्रकर निकाली जाती है |
length of scale =R.F.x Maximum length
(i). The mark 0(zero) should be placed at the end of the main first division.
(ii). The main units be should be numbered to the right and its sub. units to the left from the 0 (zero) mark.
(iii). The scale or its R.F. should be mentioned along with the figure.
(iv). The name of main unit and its sub. units should be mentioned either below or at the respective ends of the scale.
What is Diagonal Scale ? डायगोनल स्केल क्या है ?
इस scale के दवारा तीन units में दशमलव बिंदु के बाद दो स्थान तक माप लिया जा सकता है | जैसे मीटर, डेसीमीटर, और सेंटीमीटर या किलोमीटर, हेक्टामीटर, डेकामीटर आदि क्योकि plain scale से हम दो से ज्यादा माप नहीं ले सकते | इसलिए दो या दो से अधिक माप लेने के लिए diagonal scale का प्रयोग किया जाता है |
What is Comparative Scale ? कम्पेरेटिव स्केल क्या है ?
इस scale को corresponding scale भी कहते है | इस scale का प्रयोग दो भिन्न-भिन्न units में माप represents करने के लिए use किया जाता है | जैसे kilometre (distance) minute (time) का तुलनात्मक (comparative) माप है | यह scale simple या diagonal दोनों प्रकार की हो सकती है |इस scale के ऊपर दुसरी scale को बना कर तैयार किया जाता है जिसमे दोनों use की गई scale पर सम्बंधित भिन्न-भिन्न units को पढने में आसानी होती है |
What is Scale Of Chord ? स्केल ऑफ़ चोर्ड क्या है ?
किसी भी angle को मापने और set of के लिए scale of chords का use किया जाता है | यह scale भिन्न-भिन्न चाप की length पर आधारित होती है | जैसे आमतौर पर कोणों को मापने के लिए protector का use किया जाता है लेकिन कभी-कभी अधिक सुद्धता के कोण मापने की आवश्यकता होने पर scale of chords का निर्माण किया जाता है |
What is Vernier Scale ? वर्नियर स्केल क्या है ?
इस scale का निर्माण या आविष्कार फ़्रांस के एक वैज्ञानिक Piyre vernier ने सन 1630 ई. में किया था | इसी वैज्ञानिक के नाम से ही इस scale को vernier scale के नाम से जाना जाता है | इस scale का use बहुत सूक्ष्म माप को बड़ी सुद्धता से मापने के लिए विस्तार पूर्वक किया जाता है | इसमें vernier scale एक main scale पर slide करता है | vernier scale से British system में 0.001 inch तक या 1/1000 inch तक माप ले सकते है | और metric system में 0.02mm. तक न्यून्तम माप ले सकते है | main scale और vernier scale के माप के लिए मान के चलो की:-
main scale के 10 भाग = 10mm.
main scale के 1 भाग = 1mm. |
vernier scale के 9 भाग = 10mm.
vernier scale का 1 भाग =9/10mm.
FORMULA
vernier scale = main scale - vernier scale
vernier scale = 1-9/10 = 0.1mm.
1.Plain Or Simple Scale
2.Diagonal Scale.
3.Comparative Scale.
4.Scale Of Chord.
5.Vernier Scale.
Plain Or Simple Scale प्लेन और सिपल स्केल क्या है ?
इस scale के द्वारा केवल हम एक या दो unit तक माप ले सकते है जैसे centimetre और metre या centimetre और millimetre आदि | यह scale आमतौर पर use की जाती है |
Important Notes महत्वपूर्ण सुचना
हर एक scale बनाने से पहले कुछ point याद होने चाहिए यदि scale की लम्बाई problem के अन्दर नहीं डी गई तो scale की लम्बाई 15cm.या 150mm. या 6" के लगभग होनी चाहिए | scale की लम्बाई इस प्रकर निकाली जाती है |
length of scale =R.F.x Maximum length
(i). The mark 0(zero) should be placed at the end of the main first division.
(ii). The main units be should be numbered to the right and its sub. units to the left from the 0 (zero) mark.
(iii). The scale or its R.F. should be mentioned along with the figure.
(iv). The name of main unit and its sub. units should be mentioned either below or at the respective ends of the scale.
इस scale के दवारा तीन units में दशमलव बिंदु के बाद दो स्थान तक माप लिया जा सकता है | जैसे मीटर, डेसीमीटर, और सेंटीमीटर या किलोमीटर, हेक्टामीटर, डेकामीटर आदि क्योकि plain scale से हम दो से ज्यादा माप नहीं ले सकते | इसलिए दो या दो से अधिक माप लेने के लिए diagonal scale का प्रयोग किया जाता है |
What is Comparative Scale ? कम्पेरेटिव स्केल क्या है ?
इस scale को corresponding scale भी कहते है | इस scale का प्रयोग दो भिन्न-भिन्न units में माप represents करने के लिए use किया जाता है | जैसे kilometre (distance) minute (time) का तुलनात्मक (comparative) माप है | यह scale simple या diagonal दोनों प्रकार की हो सकती है |इस scale के ऊपर दुसरी scale को बना कर तैयार किया जाता है जिसमे दोनों use की गई scale पर सम्बंधित भिन्न-भिन्न units को पढने में आसानी होती है |
What is Scale Of Chord ? स्केल ऑफ़ चोर्ड क्या है ?
किसी भी angle को मापने और set of के लिए scale of chords का use किया जाता है | यह scale भिन्न-भिन्न चाप की length पर आधारित होती है | जैसे आमतौर पर कोणों को मापने के लिए protector का use किया जाता है लेकिन कभी-कभी अधिक सुद्धता के कोण मापने की आवश्यकता होने पर scale of chords का निर्माण किया जाता है |
What is Vernier Scale ? वर्नियर स्केल क्या है ?
इस scale का निर्माण या आविष्कार फ़्रांस के एक वैज्ञानिक Piyre vernier ने सन 1630 ई. में किया था | इसी वैज्ञानिक के नाम से ही इस scale को vernier scale के नाम से जाना जाता है | इस scale का use बहुत सूक्ष्म माप को बड़ी सुद्धता से मापने के लिए विस्तार पूर्वक किया जाता है | इसमें vernier scale एक main scale पर slide करता है | vernier scale से British system में 0.001 inch तक या 1/1000 inch तक माप ले सकते है | और metric system में 0.02mm. तक न्यून्तम माप ले सकते है | main scale और vernier scale के माप के लिए मान के चलो की:-
main scale के 10 भाग = 10mm.
main scale के 1 भाग = 1mm. |
vernier scale के 9 भाग = 10mm.
vernier scale का 1 भाग =9/10mm.
FORMULA
vernier scale = main scale - vernier scale
vernier scale = 1-9/10 = 0.1mm.
एक टिप्पणी भेजें
5 टिप्पणियाँ
Inch se chota paimana Ko kya kahte hai jaise 1/8" 1/16" 1/32" aur 1/64" in chote hisse Ko kya kahte hai
जवाब देंहटाएंinch se chota paimana to c.m. hota hai, adhik jankari ke liye aap humare scale chapter ko read kar sakte hai...
हटाएंInch se chota paimana Ko kya kahte hai jaise 1/8" 1/16" 1/32" aur 1/64" in chote hisse Ko kya kahte hai
जवाब देंहटाएंThanks Bhai for make this website thx...
जवाब देंहटाएंHume khushi hui ki yeh site apke kaam aa rahi hai hum jalad hi is website par fir se kam karna shuru karenge taki aage bhi apk aisi jaankari milti rahe, visit karne ke liye apka bahut bahut dhnyabad
हटाएं