1.2. introduction of Engineering Drawing and instruments इंजीनियरिंग ड्राइंग और उपकरण का परिचय

introduction-of-Engineering-Drawing-and-instruments-in-Hindi

इस लेख में हम आपको इंजीनियरिंग ड्राइंग के बारे में बतायेगे | ड्राइंग क्या है ? इसके बारे में आपसे पहले ही शेयर कर चूका हूँ | अगर आप ITI स्टूडेंट्स है तो आपके लिए यह वेबसाइट बहुत ही हेल्पफुल रहेगी | यह वेबसाइट खासतौर पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए बनाई गयी है | इस लेख में आपको ड्राइंग बोर्ड, टी स्क्वायर और Drafting Machine और Mini Drafter क्या है इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है.

INTRODUCTION:- आज के युग में Engineering Drawing बनाने का बहुत महत्व है और यह Engineering line की महत्वपूर्ण साखा है | Engineering Drawing के द्वारा Engineer अपने विचार Drawing के द्वारा समझता है | किसी भी object का आकार कैसे भी हो सकता है उसके बारे में विचार करने के लिए Engineering Drawing का प्रयोग किया जाता है |  इसलिए Engineering drawing को engineer की परिभाषा कहते है इसलिए Engineer object की रचना करता है और Object की Shape and Size के बारे में ज्ञान बताता है तथा समय भी बच जाता है | 


What is Drawing Board ? ड्राइंग बोर्ड क्या है  ?

Drawing बनाते समय Drawing sheet को जिस board पर रखकर तैयार कि जाती है उसे Drawing board कहते है | Drawing board white pine, yellow pine, oak और kail की लकड़ी के बनाए जाते है | यह लम्बी व् आयताकार Battens को आपस में screw की सहायता से जोड़कर तैयार किया जाता है | इसकी उपरी सतह Smooth व् चिकनी होती है ताकि Drawing sheet को इस पर set किया जा सके | drawing sheet के एक सिरे पर black colour की Ebony Edge लगी होती है | Ebony edge जिसके साथ लगाते हुए T -Square का head आगे-पीछे slide करता है | Drawing board पक्की हुई लकड़ी का बना होता है | इस कारण Drawing board पर मौसम का कोई प्रभाव नही पड़ता |


what-is-drawing-board

What is T-SQUARE ? टी स्क्वायर क्या है  ?

T-Square Hard Quality की लकड़ी के बनाए जाते है | आजकल ज्यादातर T-Square प्लास्टिक के बनाए जाते है | T Square के दो मुख्य Parts होते है जिनको Stock और Blade के नाम से जाना जाता है | Stock and blade को screw और Brass Washer की सहायता से 90° के angle पर जोड़ा जाता है | T-Square का stock drawing board की ebony edge (किनारे) के साथ कार्य करता है | जो की आगे-पीछे slide करता है T-Square के working edge या blade की लम्बाई Drawing board के लम्बाई के बराबर होती है | इसे T-Square कहते है |


whatt-is-t-square

USES OF T-SQUARE :-
1.T-Square Horizontal lines खींचने के लिए प्रयोग किया जाता है |
2. T-Square का प्रयोग Set Square को आधार पर set करने के लिए करते है |
standard-size-of-t-square

What is MARGIN ?
Drawing sheet में चारों तरफ layout में जो खाली स्थान छोड़ दिया जाता है उसे margin कहते है | Drawing के print निकालने के बाद खाली छोड़ा गया भाग काट देने के बावजूद print सही size में बनता है |

What is ZONE ?
Drawing sheet की boundary line पर zone बनाए जाते है | जो zone boundary line के ऊपर तथा नीचे बने होते है उन पर 1,2,3,4,5 आदि अंक लिखे होते है | जबकि left and right side A,B,C,D,E आदि शब्द लिखे होते है |

Drafting Machine और Mini Drafter क्या होता है ?

यह वह Machine जो T- Square या Set Square ,Scale और Protector के कार्य को एक साथ पूरा करती है उसे Mini Drafter कहते है | Mini Drafter की दो भुजाएँ होती है जो आगे -पीछे चलती है Mini Drafter में Scale भी set किया होता है | Protector इसमें लोहे की गोल Plate के ऊपर लगा होता है जिसे किसी भी Angle पर  Mini Drafter की Scale को Set कर सकते है |


mini-drafter-or-drafting-machine

Mini Drafter कितने प्रकार के होते है ?
Mini Drafter तीन प्रकार के होते है |
1 Mini Drafter Horizontal
2 Mini Drafter Vertical
3 Universal Mini Drafter




What is Drawing Sheet ? ड्राइंग शीट क्या है ?

Market के अंदर drawing sheet अलग -2 प्रकर में मिलती है | Drawing Sheet पर हम Pencil और ink का कार्य के लिए cartridge machine या हाथ के दवारा प्रयोग किया जाता है | Drawing कार्य करने के लिए sheet की एक side होती है | इसलिए sheet की fine side ही प्रयोग करनी चाहिए |

Standard-size-of-drawing-sheet

Size Of Drawing Sheet ड्राइंग शीट के आकार ?

I.S.I(Indian Standard Institute) के अनुसार Drawing Sheet कटा हुआ और बिना कटा हुआ Size निर्धारित किया होता है | Drawing sheet का size 594 × 841mm होता है जो आमतौर पर Engineering Student प्रयोग करते है  इसे half Imperial कहते है A0 Drawing sheet का क्षेत्रफल 1 मीटर होता है |


Size-of-Drawing-Sheet-Drawing-sheet-के-आकार

What is Pencil ? पेंसिल किसे कहते है ?

Engineering drawing बनाने के लिए अलग-2 प्रकार के Grade की Pencil प्रयोग में लाई जाती है | Drawing sheet की स्वछता व् एकरूपता pencil के प्रयोग पर निर्भर करती है | Pencil का lead ग्रेफाइट का बना होता है | Pencil Graphite विभिन्न 18 grades में बनी होती है जिनको विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है |

1. Hard Pencil (कठोर पेंसिल ) :-  Grade के अनुसार 9H से 4H तक की pencil सबसे कठोर होती है |


2.Medium Pencil (मध्यम पेंसिल ) :- 3H से Bग्रेड तक की pencil मध्यम श्रेणि की होती है | (3H,2H ,H,HB,B) यह भी hard lead की बनाई जाती है | engineering drawing में अधिकतर प्रयोग करते है |


3.Soft Pencil ( मृदु पेंसिल )
:-
 इस श्रेणी में 2H से 7H तक की grade की pencil अधिक मूल्यवान होती है | इस श्रेणी की pencils का प्रयोग एक sketching के लिए किया जाता है |


What is Chisel Edge Point Pencil ?

इस प्रकार की Pencil का Lead Chisel Shape का बना होता है | इस प्रकार की आकृति' के बने Lead की Pencil के दवारा एक सामान मोटाई की Lines खीची जा सकती है इसका प्रयोग करते समय इसे घुमाना नहीं पड़ता |


Chisel-Edge-Point-Pencil

What is Conical Edge Point Pencil ?

 इस Pencil को Conical बनाने के लिए Pencil के Lead को रेगमार (Send Paper Block) पर घुमाकर तेज करनी चाहिए | H ,HB Pencil को Conical आकृति में बनाया जाता है | HB Pencil का प्रयोग Sketching,Printing के लिए किया जाता है |


conical-edge-point-pencil

What is TITLE BLOCK in Engineering Drawing ? इंजीनियरिंग ड्राइंग में टाइटल ब्लॉक क्या है ?

Drawing Sheet में टाइटल ब्लॉक का बहुत ही महत्व है | Title Block में ड्राइंग के बारे में जानकारी दी जाती है जैसे कौन से एंगल में ड्राइंग बनाई गयी है और कौन सा स्केल या पैमाना इस्तेमाल किया गया है | यह Drawing Sheet के Right Side के नीचे Corner में बना होता है जिसे Title Block कहते है | यह सभी Size की Drawing Sheet के लिए Title Block का Size Recommended 185 × 65mm. होता है | यदि किसी Drawing Sheet को 15,646-1972 के द्वारा सवीकृत नियमानुसार fold किया जाए तो Title Block सबसे उपर Clear दिखाई देता है जिस कारण Drawing को आसानी से लिखा तथा पढ़ा जा सकता है | title block से हमे निम्नलिखित सूचनाए मिलती है:


engineering-drawing-title-block

MAIN INFORMATION IN TITLE BLOCK:-

1. Title of drawing sheet.
2. Drawing no. and exercise no.
3. Scale or scale used.
4. Name of the institute.
5. Projection symbol in which drawing prepared.
6. Date of starting and complete of drawing.
7. Drawn by checked by and approved by.
8. Material and part finishing.
9. Tolerance used in Dimensioning.


USE OF DRAWING INSTRUMENTS - ड्राइंग औजार के प्रयोग :-

Instrument box में बहुत से छोटे-2 Instrument होते है जो Drawing Sheet पर बहुत सी Drawing को बनाने के लिए प्रयोग किए जाते है | Instrument box में निम्नलिखित Instrument होते है |

1. Large Size Compass

 Large Size Compass का प्रयोग मुख्यत बड़े वृत तथा चाप खीचने के लिए किया जाता है | Large Size Compass के साथ Drawing Instrument Box में उपलब्ध Pencil और Pen Attachment का आवश्कतानुसार अलग-अलग प्रयोग करके Pencil कार्य और स्याही युक्त कार्य किया जा सकता है | इस प्रकर के Compass का प्रयोग करके Pencil और स्याही के बड़े वृत्त और चाप खिचे जा सकते है |


large-size-compass

2. Large Size Divider

इस Instrument के दवारा Drawing में माप विभाजन(Measurement Division) का कार्य किया जाता हैं इसके दवारा किसी बड़ी माप को एक बराबर Divider पर लेकर आवश्यकतानुसार बार-2 प्रयोग किया जाता है |


large-size-divider-for-engineering-student

3. Small Bow Compass

 इसका प्रयोग Pencil और Pen Attachment के साथ अलग-अलग करके क्रमश: Pencil और स्याही के छोटे वृत और चाप खीचने के लिए किया जाता है इस Compass की दोनों legs में से होते हुए Threaded slots में एक Threaded rod लगी होती है जिस पर एक छोटा Nut भी लगा होता है | चुड़ीदार छड़ पर फिट किए गए Nut की सहायता से Compass की क्षमता के अनुसार कम या अधिक करके आवश्कतानुसार Set किया जा सकता है |

small-bow-compass-image

4. Ruling Pen or Liner

इसे Liner Pen भी कहते है इसका प्रयोग Drawing में Ink दवारा Lines खीचने के लिए किया जाता है |
RULING-PEN-AND-LINER


5. Lengthening Bar

 इस bar की सहायता से Compass और  Inking Compass में जोड़कर आवश्कतानुसार बड़े वृत व् चाप (Circle & arc) लगाए जा सकते है |


lengthening-bar-image

6. Lead Case

 यह एक Steel या Plastic की बनी एक बेलनाकार(Cylindrical) डिब्बी होती है जिसमे Compass से Pencil कार्य करने के लिए Pencil Lead को सुरक्षित(Safe) रखा जाता है |और आवश्कतानुसार समय-समय पर प्रयोग में लाए जा सकते है |
Lead-Case-for-engineering-student

7. Screw Driver

जब कार्य करते समय ड्राइंग उपकरणों के Screw Loose हो जाते है | तो Screw Driver की सहायता से Loose Screw को कस कर Drawing Equipment से फिर से काम में लिया जाता है अथवा पेचकस का प्रयोग समय-समय पर ड्राइंग उपकरणों के Loose Screw कसने के लिए किया जाता है |


screw-driver-for-engineering-student

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ

  1. Sandeep aapne puri information ke sath post likhi, padh kar acha laga, sath hi aapki images bhi better or effective hai. Thank you for this vaueable post.

    जवाब देंहटाएं
  2. Thanks jumedeen bro valuable comment karne ke liye

    जवाब देंहटाएं
  3. इंजीनियरिंग ड्राइंग में चांदे की सहायता से एंगल किस में मापे जाते हैं ? degree ya radian plese reply //mujhe ek book me degree mila to ek dusri book me radian

    जवाब देंहटाएं